श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2020। आज आई कोरोना रिपोर्ट में कोरोना प्रसार में कस्बे के वार्ड 35 का नया क्षेत्र जुड़ गया है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्योल ने संक्रमण को रोकने के लिए तुरंत वार्ड 35 में कर्फ्यु की घोषणा कर दी है। वार्ड के बालूराम पुत्र बालचंद नोलखा के मकान से उत्तर की ओर मदनलाल बिहाणी पुत्र गणपतलाल के मकान से पश्चिम की तरफ भंवरलाल पुत्र गणपतलाल बिहाणी के मकान तक, यहां से दक्षिण में छतरसिंह पुत्र सोहनलाल बोथरा के मकान तक, यहां से पूर्व में कालूराम पुत्र बालचंद नोलखा के मकान तक कर्फ्यू लगाया गया है। न्योल ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया गया है व नागरिक इसका पूर्ण पालन करें। कर्फ्यूग्रस्त इलाके में चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़ कर सभी प्रकार की गतिविधियां बन्द रहेगी।