श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2020। भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने राज्य सरकार को ज्ञापन भेज कर निजी विद्यालयों के छात्रों की फीस माफ करने तथा शिक्षकों को आर्थिक पैकेज देने की मांग की है। सारस्वत ने कहा कि सरकार ने फीस स्थगित की है जो कि अभिभावकों को बाद में देनी पड़ेगी जबकि सरकार को फीस माफ़ करनी चाहिए। सारस्वत ने कहा कि कोरोना संकट से जूझ रहें अभिभावकों की फीस माफी की मांग सही है और सरकार को इसमें राहत देनी चाहिए। सारस्वत ने कहा की फीस नहीं आने से निजी विद्यालय अध्यापकों को वेतन भुगतान कैसे करेंगे ऐसे में निजी शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों के लिए सरकार को विशेष राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।