धूमधाम से मनाई गणेश चतुर्थी, घरों में भव्य सजावट हुई

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अगस्त 2020। आज कोरोना के साये में गणेश चतुर्थी को बड़े आयोजन नहीं हो सके है। पंडाल नहीं सजे और सार्वजनिक आयोजन नहीं हो सके परन्तु घर घर गणपति का भव्य स्वागत किया गया है। गणेश जन्मोत्सव को मनाते हुए नागरिकों ने पूजा आरती की और लड्डुओं का भोग लगाया गया। मंदिरों में गणेश जी विशेष श्रृंगार किया गया और भव्य सजावट की गई। हनुमान धोरा स्थित शिवालय में आज गणेश चतुर्थी के दिन पं. गोविन्द प्रसाद शास्त्री के सान्निध्य में वार्ड पार्षद गोपाल शास्त्री व्यास ने मोदक से सहस्रार्चन किया। यहां कस्बे के देवकिशन छंगाणी, पवन कुमार मोट, रमेश छंगाणी, पवन कुमार छंगाणी, बनवारी आसोपा, अरविंद व्यास ने भाग लिया। नागरिकों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई और कालू बास में सोमाणी परिवार में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया वहीं महिमा गांधी ने बालिका यगन्या को गणेश रूप में सजाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोमाणी परिवार ने घर में ही भव्य सजावट की गणपति बप्पा के स्वागत में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हनुमान धोरा मंदिर के शिवालय में गोपाल शास्त्री ने गणेश जी का सहस्राचर्न मोदक से किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गणेश जन्मोत्सव का उत्साह नजर आया। भुआ महिमा गांधी ने 7 माह की भतीजी यगन्या का गणेश रूप में श्रृंगार किया।