नजर चुकी माल चोरों का, महानगरों की नहीं अपने गांव की घटना, देखें बाजार में दिन दहाड़े हुई चोरी की फोटो-विडियो





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2023। होली के पर्व पर कस्बे के बाजारों में भी रौनक आई है एवं बाजारों में बढ़ी भीड़ के कारण दुकानदारों में उत्साह है। लेकिन ऐसे में आजकल यहां भी बड़े शहरों की तर्ज पर नजर चुकी और माल चोरों का, की घटनाएं सामने आने लगी है। रविवार को कस्बे के मुख्य बाजार स्थित ट्रिन ट्रिन मोबाईल हाऊस में एक व्यक्ति मोबाईल खरीदने आया एवं थोड़ी देर मोबाईल उलट पलट कर देखने के बाद मौका मिलते ही मोबाईल को चुरा ले गया। दुकानदार रफीक छींपा ने बताया कि रविवार दोपहर 12.44 बजे हुई यह चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई एवं शाम तक उस व्यक्ति की तलाश की गई। लेकिन पता नहीं लगने पर रफीक ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को सीसीटीवी की रिकार्डिंग एवं फोटो भेज कर टाइम्स के पाठकों से इस व्यक्ति की तलाश करने की अपील की है। आप भी देखें घटना का विडियो एवं फोटो। किसी भी पाठक के पास इस संबध में कोई सूचना हो तो वह बाजार स्थित ट्रिन ट्रिन मोबाईल हाऊस पर दे सकता है। रफीक ने बताया कि व्यक्ति का पता नहीं चलने पर पुलिस की शरण ली जाएगी एवं संबधित व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकानदार ने की श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों से पहचान की अपील।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अगर आप पहचानते है तो सूचित करें ट्रिन ट्रिन मोबाईल हाऊस को।

निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके देखें विडियो।

https://fb.watch/j4ugcHJn-k/?mibextid=6aamW6