October 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 सितंबर 2023। गहनों के साथ पत्नी का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए एक पति ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शेरूणा थाने में जरिए इस्तगासा दर्ज मामले में बिग्गाबास रामसरा निवासी रामदयाल पुत्र मोहनराम मेघवाल ने गांव कुनपालसर निवासी छोटूराम पुत्र बन्नाराम नायक के खिलाफ पत्नी का अपहरण करने व गहने चुराने का आरोप लगाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह समंदसर निवासी धर्माराम पुत्र फूसाराम मेघवाल की पुत्री दुर्गा से 2020 में हुआ था। वह करीब 20 दिन पहले पत्नी को लिवाने ससुराल गया तो पत्नी द्वारा पहनने के लिए मांगने पर अपनी माँ की सोने की गलसरी, रखड़ी, भुजबंद व पाजेब दिए। उसके ससुर ने राखी के बाद पत्नी को भेजने की बात कही। ससुराल की ढाणी का खेत पड़ौसी आरोपी 25 अगस्त को गहनों के साथ उसकी पत्नी को ले गया। 26 को ससुर ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी की तलाश की परंतु आरोपी ने उसे छूपा रखा है। पति ने पुलिस से अपनी पत्नी को दस्तयाब करने व माँ के गहने बरामद करवाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!