October 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2023। बीदासर रोड पर ओवर ब्रिज की मांग को लेकर श्रीडूंगरगढ़ व्यापार मंडल ने अपना समर्थन दिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने समिति के संघर्ष से जुड़ने की बात कहते हुए सभी नेताओं को एक मंच पर आकर इस मांग को पूरा करवाने की बात कही। पारीक ने श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर पर यात्रियों व महिला यात्रियों द्वारा बुरी तरह से परेशान होने व जनभावनाओं के अनुसार बस स्टैंड की व्यवस्था करवाने की चर्चा की। पारीक ने कहा कि इस मार्ग पर ओवर ब्रिज की जरूरत क्षेत्र की सबसे बड़ी जरूरत है और बस स्टैंड दूसरी बड़ी मांग है। समिति का धरना 10 दिनो से जारी है और 1 फरवरी 2023 बुधवार को महापंचायत रखी गई है। समिति सदस्यों ने बताया कि महापंचायत में बड़ी संख्या में नागरिक शामिल होंगे। आज धरने पर भाजपा के ताराचंद सारस्वत, छैलूसिंह शेखावत तथा भंवरलाल बाना, हेमनाथ जाखड़, समिति के संरक्षक श्यामसुंदर आर्य, श्रवनराम भाम्भू, सेवादल के विमल नाई, पूनमचन्द नैण, तोलाराम जाखड़, धर्माराम कुकणा, आशीष जाडीवाल, रेखाराम लुखा, तुलसीराम चौरड़िया सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धरने पर मौजूद रहें अनेक गणमान्य नागरिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!