


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2022। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणसर नया में गुरूवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। सरपंच जेठी देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच ने ग्रामीणों से गांव की प्रत्येक बालिका को पढ़ाने की प्रेरणा दी। उन्होनें कहा कि एक बेटी पढ़ने से दो घर और सात पीढी का अज्ञान दूर होता है और ऐसे परिवार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सुदंर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के पूर्व छात्रों ने विद्यालय के खेल मैदान के लिए 25 हजार रूपए की सहयोग राशि दी। वरिष्ठ लिपिक संतोष कुमार सोनी, पीटीआई राकेश, रामनिवास, मुखराम गोदारा सहित अनेक भामाशाहों का स्कूल स्टाफ ने सम्मान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहें। प्रधानाचार्य नंदराम ने सभी का आभार जताते हुए गांव के उज्ज्वल भविष्य के भामाशाहों से विद्यालय में सहयोग की अपील की।
