श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2023। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरूवार को मौसम बदल गया व बादलों ने आसमान को ढक लिया है। बादलों ने सर्दी कम कर दी है वहीं शीतलहर से नागरिकों ने राहत महसूस की है। हालांकि तेज हवा भी क्षेत्र में चल पड़ी है और मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू में बूंदा बांदी व हल्की बरसात की संभावना जताई है। ये बरसात का मौसम 20,21 व 22 जनवरी तक जारी रहेगा। बता देवें क्षेत्र के किसान अगेती सरसों व जीरा में हुए खराबे से परेशान है परंतु मावठ होने से कणक, सरसों, चना व इसबगोल में फायदा होने की बात बता रहें है। क्षेत्र के किसान मावठ का इंतजार कर रहें है।