April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2023। बीदासर मार्ग पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर रोष बढ़ रहा है और 10 फरवरी को आने वाले राज्य बजट में इसे शामिल नहीं किए जाने पर संघर्ष की रणनीति पर आज चर्चा हो रही है। धरना स्थल पर क्रमिक अनशन जारी है और आज अनशन पर भाजपा के तोलाराम जाखड़ व मामराज सेरड़िया बैठे है। जाखड़ ने कहा कि बीदासर मार्ग पर आर्मी रोड का निर्माण पूरा हो जाने के बाद इस सड़क पर यातायात में भारी वृद्धि हुई है। जाखड़ ने कहा कि सरकार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की विभाजक रेखा बने इस फाटक की समस्या पर संवेदनशीलता दिखाते हुए इसी बजट में ओवरब्रिज के निर्माण को शामिल करें। धरना स्थल पर आज बजट बाद की रणनीति पर चर्चा व आगामी संघर्ष की दिशा पर विचार विमर्श हो रहा है। समिति संयोजक श्यामसुंदर आर्य व वरिष्ठ नागरिक श्रीराम जाखड़ ने अनशनकारियों को माला पहना कर सम्मान किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, किसान यूनियन टिकैत की जिलाध्यक्ष पूनमचन्द नैण, किसान चेतना मंच के रतिराम गोरड़ा, विहिप जिलाध्यक्ष महेश माली, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, श्रवण कुमार भामूं सहित संघर्ष समिति सदस्य उपस्थित है।https://www.facebook.com/100063778070450/posts/616937740442156/

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीदासर रेलवे ब्रिज की मांग को लेकर संघर्ष समिति में बढ़ रहा है रोष, बन रही है संघर्ष की नई रणनीति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!