April 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जनवरी 2020। आरसीए चुनावो में राजनीतिक मात का शिकार हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के सितारे वर्ष 2020 लगने के साथ ही बदल सकते हैं। क्योकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चुने गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र को वैभव गहलोत को आज-कल में पद से हटाया जा सकता है।
अध्यक्ष बनने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी सहित कई लोगों को अयोग्य ठहरा दिए जाने के मामले की न्यायालय में सुनवाई के लिए आज का समय तय हुआ है। संभावना है कि 6 जनवरी से पूर्व फैसला हो जाएगा।
सुप्रीमकोर्ट द्वारा इस मामले के लिए नियुक्त लोकपाल ज्ञान सुधा मिश्रा अलवर, नागौर और श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ का पक्ष सुनेंगे। विदित रहे कि
इन तीनों जिला क्रिकेट संघों ने फिर से मताधिकार हासिल करने तथा आरसीए के चुनाव को अवैध और शून्य घोषित करने की मांग की है। इस संबंध में साक्ष्य भी न्यायालय के सामने पेश किए हैं। इस मामले में रामेश्वर डूडी पहले से ही याचिकाकर्ता हैं। अब इस मामले का फैसला आ जाता है और वैभव गहलोत के चुनाव को शून्य घोषित कर दिया जाए तो निश्चित रूप से किसान नेता रामेश्वर डूडी अपना राजनीतिक कौशल साबित कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!