April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जनवरी 2020। जेल में बंद अपराधी द्वारा अपने खिलाफ मामला दर्ज करवाने वाले परिवादी को धमकाना, फिल्मों में होने वाले ऐसे सीन अब अपने आस पास भी देखने को मिल रहे हैं। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाना की गत सरपँच मेनका देवी के पति और पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना के पुत्र रामनिवास की 22 दिसम्बर 2015 को हत्या कर दी गयी थी। इस हत्या के मामले में बीकानेर जेल में बन्द आरोपी शंकरलाल बाना ने जेल में से फोन कर परिवादी को धमकाया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि हत्या के मामले में मृतक रामनिवास के भाई राजाराम बाना ने शंकरलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था ओर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चालान भी पेश किया गया था। आरोपी तभी से बीकानेर जेल में बन्द है। इस प्रकरण में 27 जनवरी 2020 को पेशी होनी है पेशी से पहले आरोपी ने गत 17 जनवरी को रात 9.34 बजे ओर 9.35 बजे जेल में से दो बार फोन कर परिवादी राजाराम बाना को धमकियां दी है। आरोपी खुद को जेल में राजू ठेहट गैंग से जुड़ जाने की बात कहते हुए हत्या के मामले की पेशी के दौरान गवाहों के बयान करवाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने इसी रात को 9.45 बजे 2 बार फोन और किये थे पर परिवादी ने उठाये नही। परिवादी राजाराम ने आरोपी पर गत पेशी के दौरान 15 नवम्बर 2019 को हुई पेशी के दौरान गवाह भवानीसिंह राजपूत को धमकाने का आरोप लगाया है ओर पुलिस सहायता से गवाह को बचाने की जानकारी भी अपनी रिपोर्ट में दी है। क्षेत्र के चर्चित प्रकरण में जेल में बन्द अभियुक्त द्वारा परिवादी को फोन कर धमकाने की घटना के बाद सनसनी फैल गयी है और जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओ पर सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!