श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 सितम्बर 2020। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर भाजपा द्वारा देश भर में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है एवं इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक करवाने के लिए पार्टी द्वारा जिले भर के मंडलों में प्रभारी बनाए गए है। भाजपा देहात जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध ने बताया कि जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के निर्देशों पर श्रीडूंगरगढ़ शहर मंडल में कालूबास निवासी संजय शर्मा को, श्रीडूंगरगढ़ देहात मंडल में हेमासर के श्यामसुदंर सारस्वत को, बापेऊ मंडल में सांवतसर के मोहनलाल विश्नोई को एवं मोमासर मंडल में रिड़ी के गणेशनाथ जोगी को प्रभारी मनोनीत किया गया है। इसके अलावा भी जिले में समस्त मंडलों में किसे प्रभारी बनाया गया है यह आप नीचे दी गई फोटो में देख सकते है।