श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 सितम्बर 2020। रविवार शाम सात बजे से आठ बजे के बीच में लगातार हुए हादसों के बाद क्षेत्रवासी सकते में है। जयपुर रोड पर दो, दिल्ली रोड पर एक हादसे के बाद अभी-अभी बीकानेर रोड पर टोल प्लाजा के पास एक और हादसा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल से श्रीडूंगरगढ़ की और कच्चे रास्ते से हाईवे पर चढते समय एक पिकअप टाइप लोढबाडी गाड़ी पलट गई। विदित रहे कि बरसात होने के बाद स्थानीय वाहन चालकों ने टोल बचाने के लिए खेतों में से कच्चे रास्ते बना लिए है एवं इन रास्तों के माध्यम से वे अवैध रूप से टोल बचाने का प्रयास करते है। इसी प्रयास में रविवार शाम करीब आठ बजे एक पिकअप टाइप लोढबाडी गाड़ी तेज गति से हाईवे पर चढ़ी एवं गाड़ी घुमाते समय वहां से गुजर रहे ट्रक से टकरा कर पलट गई। मौके पर वाहनों की भीड़ लग गई टोलकर्मियों ने भी मौके पर पहुंच कर घायल को संभाला। टोल एम्बुलैंस के माध्यम से गाडी में सवार तीन घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है।