श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2020। जोधपुर से बीकानेर की सीमा में टिड्डियों के बड़े बड़े दल प्रवेश कर चुके है अगर हवा का रुख श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की और हुआ तो टिड्डियां क्षेत्र के किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। अभी अभी उदरासर व नारसीसर में बड़े दलों के पहुंचने की सूचना भी मिल रही है। कृषि विभाग ने किसानों को सचेत रह कर थाली, पीपे बजा कर अपने खेतों में बैठने से रोकने की अपील की है। तथा जहां बैठे वहां की सूचना तुरंत पटवारी या कृषि पर्यवेक्षक को देने की बात कही है। श्रीडूंगरगढ़ के शेरुणा, झंझेऊ व जाखासर में टिड्डी नियंत्रण का कार्य नोडल अधिकारी कैलाश कुमार शर्मा के निर्देशन में किया गया। विभाग की 2 टीमें रात्रि को टिड्डी पड़ाव स्थल पर कीटनाशक लेकर पहुंची। सहायक कृषि अधिकारी रमेश भाम्भू ने बताया कि जाखासर कंट्रोल साइट पर सहायक कृषि अधिकारी जितेंद्र वर्मा, कृषि पर्यवेक्षक ओमप्रकाश कुलड़िया, रमेश कुमार बाना पहुचे वहीं शेरुणा-झंझेऊ में रमेश भाम्भू, बलवीर भादू व ओमप्रकाश बाना पहुँचे। ये टिडडी दल मध्यम आकार के थे और 150 हेक्टेयर में रात भर में किसानों की मदद से कीटनाशक का छिड़काव कर नियंत्रण के प्रयास किए।
Leave a Reply