रक्तदान और पौधारोपण से युवा करेगें अपने राजनैतिक आदर्श की लंबी उम्र की कामना। यूथ कांग्रेस की अगुवाई में जिले भर में होगें डूडी के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2020। अपने राजनैतिक जीवन से सेवा की प्रेरणा देने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डूडी युवाओं के राजनैतिक आदर्श है एवं बीकानेर जिले के समस्त युवा उनके जन्मदिवस पर आगामी 1 जुलाई को अपने अपने गांव में उनकी लंबी उम्र की कामना के साथ विभिन्न सेवा गतिविधियों में जुड़ेंगे। यह जानकारी यूथ कांग्रेस बीकानेर के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने देते हुए बताया कि डूडी के जन्मदिवस पर मुख्य कार्यक्रम श्रीडूंगरगढ़ में रक्तदान शिविर का रहेगा एवं इसके अलावा जिले भर के कार्यकर्ता जिले के समस्त गांवों में डूडी की लंबी उम्र की कामना के साथ पौधारोपण करेगें व लगाए गए पौधों को पालने का संकल्प भी लेगें। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम रक्तदान शिविर का स्थान आडसर बास स्थित नागरिक विकास परिषद भवन में होगा एवं यहां पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्त संग्रहण बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय के रक्तकोष की टीम करेगी। रक्तदान के लिए युवा कार्यकर्ताओं का पूर्व पंजीयन भी शुरू हो चुका है। विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से बीकानेर जिले में पहली बार संगठन जिलाध्यक्ष के रूप में बाना का निर्वाचन हुआ है एवं बाना के देहात जिलाध्यक्ष बनने के बाद श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह का माहौल है।