कोई दुःख दर्द प्रशासन को सुनाना है तो पहुंचे जनसुनवाई में, चौधरी करेंगे निस्तारण।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के आमजन के लिए खास खबर प्रशासन की ओर से आई है। आज 11 बजे से पंचायत समिति परिसर में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। चौधरी के पदग्रहण के बाद यह पहली जनसुनवाई होगी और वे नागरिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे। किसी भी विभाग से संबंधित कोई समस्या है तो नागरिक जनसुनवाई में उसे प्रशासन के सामने रख सकेंगे। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे।