श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मार्च 2023। बालिकाओं जीवन को विकास व प्रगति पथ पर ले जाने के लिए शिक्षा ही श्रेष्ठ मार्ग है। क्षेत्र की सभी बालिकाएं मन लगाकर पढें और अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़कर प्रेरणा स्थापित करें। ये आह्वान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भोमानी सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। समारोह में राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा 2021 में 36वीं रैंक हासिल करने वाली सुषमा जाखड़ को सम्मानित किया गया। जाखड़ ने भी बालिकाओं को एकाग्रता से निरंतर अध्ययन करके प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी। संस्थान के अध्यक्ष लूणाराम बाना ने बताया कि समारोह में नायब तहसीलदार पूनमचंद सहित बीरमाराम, पन्नानाथ, परताराम, प्रभुराम, भंवरलाल मास्टर, देवनाथ, सुखराम लेखाकार, सत्यप्रकाश बाना सहित अनेक मौजिज ग्रामीण उपस्थिति रहें। प्राचार्य नौरंगलाल, बाना बालिका विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश गोदारा, जाखासर उप प्राचार्य महेंद्र कुमार धतरवाल, मोहनराम कुलरिया भी उपस्थित रहें व आयोजन की सराहना की। पीबीएम अस्पताल में सेवारत डॉ. पूनमचंद बाना, पटवारी हरिराम सारण पटवारी, शिक्षक रमेश शर्मा, मूलाराम शर्मा, नवरतन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन करते हुए धन्नानंद बोडा व हजारीमल बाना ने बताया कि भोमानी सेवा संस्थान गत 10 वर्षों से शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है। अध्यक्ष लूणाराम बाना ने अतिथियों सहित सभी ग्रामीणों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। https://fb.watch/j974e6M-Fq/?mibextid=RUbZ1f