July 14, 2025
0b86eb24-505c-47cb-b4ff-c03c43d67f94

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2020। 16 अगस्त को प्रस्तावित पीटीईटी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पीटीईटी-2020 परीक्षा कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दी गयी है। समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि परीक्षा की नई तिथियाँ एवं कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाएगा। डाॅ. सिंह ने कहा कि अभ्यर्थी इस सम्बन्ध में पीटीईटी की अधिकृत वैबसाईट www.ptetdcb2020.com एवं ptetdcb2020.org का ही अवलोकन करें और अन्य भ्रामक एवं फेक वैबसाईट्स से सावधान रहें। उन्होनें कहा कि पीटीईटी-2020 की परीक्षा से सम्बन्धित सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक खबरों से छात्र परेशान न हों तथा पीटीईटी की अधिकृत वैबसाईट पर प्रदर्शित सूचना को ही सही मान कर उनका अनुसरण करें।