श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 अप्रेल 2020। कोरोना से जंग में क्षेत्र की सभी संस्थाऐं अपना योगदान दे रही है। आज बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा ने नगरपालिका व पुलिस थाने में गल्बस् और सेनेटाइजर कोरोना योद्धाओं के लिए उपलब्ध करवाएं। शाखा प्रमुख मनोज कुमार तिवारी ने सभी नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने की अपील करते हुए कोरोना योद्धाओं का सम्मान व सहयोग करने की बात कही। तिवारी ने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी भवानीशंकर व्यास को 100 गलब्स व सेनेटाईजर सौंपे व पुलिस थाने में एसआई एल.बी. मीणा को 50 गलब्स व सेनेटाइजर फिल्ड में तैनात रहने वाले कोरोना योद्धाओं के लिए सौपें। शाखा प्रबंधक गौरीशंकर व बैंक कर्मचारी नरेन्द्र भी उपस्थित रहें।
Leave a Reply