कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना योद्धाओं को गलब्स और सेनेटाइजर सौंपे।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 अप्रेल 2020। कोरोना से जंग में क्षेत्र की सभी संस्थाऐं अपना योगदान दे रही है। आज बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा ने नगरपालिका व पुलिस थाने में गल्बस् और सेनेटाइजर कोरोना योद्धाओं के लिए उपलब्ध करवाएं। शाखा प्रमुख मनोज कुमार तिवारी ने सभी नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने की अपील करते हुए कोरोना योद्धाओं का सम्मान व सहयोग करने की बात कही। तिवारी ने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी भवानीशंकर व्यास को 100 गलब्स व सेनेटाईजर सौंपे व पुलिस थाने में एसआई एल.बी. मीणा को 50 गलब्स व सेनेटाइजर फिल्ड में तैनात रहने वाले कोरोना योद्धाओं के लिए सौपें। शाखा प्रबंधक गौरीशंकर व बैंक कर्मचारी नरेन्द्र भी उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीओबी की स्थानीय शाखा ने पुलिस थाना में कोरोना योद्धाओं को ग्लब्स और सेनेटाइजर दिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागपालिका अधिशासी अधिकारी भवानीशंकर व्यास को फील्ड में तैनात कोरोना योद्धाओं के लिए बैंक कर्मियों ने ग्लब्स व सेनेटाइजर उपलब्ध करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *