September 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2024। क्षेत्र के गांव तोलियासर में बना सुलभ कॉमप्लेक्स का तैयार भवन वर्षों से जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण उद्घाटन की बाट जोह रहा है। गांव में प्रसिद्ध विश्व रक्षक भैरवनाथ मंदिर के निकट स्थित बस स्टैंड पर बने इस सुलभ कॉम्पलेक्स के इंतजार में ग्रामीण व प्रतिवर्ष हजारों यात्री परेशान हो रहें है। ग्रामीण इसे राजनीति की भेंट चढ़ना बता रहें है वहीं चर्चा भी कर रहें है कि अगर शीघ्र उद्घाटन कर इसे खोल दिया जाए तो भादवे में बाबा के मंदिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को राहत मिल सकें।

गांव में एकमात्र सुलभ कॉमप्लेक्स, लटक रहा है ताला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव तोलियासर में प्रतिवर्ष भैरव दर्शन के लिए लाखों की संख्या में दर्शनार्थी पहुंचते है। परंतु लेटलतीफी के इस तैयार भवन का लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा है। बड़े धाम के रूप में प्रसिद्ध तोलियासर गांव में ये एकमात्र सुलभ कॉमप्लेक्स है और इसके बाहर भी चार सालों से ताला लटक रहा है।

केंद्रीय मंत्री के प्रयासों ने 25 लाख की लागत से बना भवन धुल फांक रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से सिंजेंटा कंपनी द्वारा सीएसआर फंड में 25 लाख की लागत से 2020 में बनवाया गया। इसका निर्माण आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाखों लोगों को राहत देने के लिए किया गया। ये पूर्व विधायक किसनाराम नाई के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ वहीं पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया के काल में निर्माण पूरा हुआ। अब तीसरे विधायक ताराचंद सारस्वत का कार्यकाल प्रारंभ हो गया परंतु चार साल बाद भी इसकी सुविधा ग्रामीणों व यात्रियों को नहीं मिल पा रही है।

ग्रामीणों की मांग, शीघ्र काट देवें फीता, जनप्रतिनिधियों ने उठाई आवाज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लाखों की लागत से बने इस सार्वजनिक सुविधा केंद्र पर गत चार सालों से ताला लटक रहा है। ग्रामीण इस ताले के खुलने की राह देख रहें है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वीराज राजपुरोहित ने बताया कि सुलभ कॉम्पलेक्स के भवन को बने हुए करीब 4 साल हो गए है और केवल उद्घाटन के इंतजार में ये लोगों के लिए नहीं खुल पाया है। राजपुरोहित ने कहा कि ये आपसी खींचतान की राजनीति के भेंट चढ़ गया है जिससे प्रतिवर्ष हजारों यात्री यहां परेशान हो रहें है। ग्रामीणों ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जब केंद्रीय मंत्री व विधायक गांव में वोट मांगने आए तो ग्रामीणों ने उनके सामने इसका उद्घाटन कर देने की मांग भी की। परंतु ग्रामीणों को चुनाव के बाद भी अभी तक निराशा ही मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि हम राजनेताओं व प्रशासन से पूरजोर मांग करते है इसे भादवा के मेले से पहले खुलवाया जाए जिससे ग्रामीणों व हजारों यात्रियों के लिए सुविधा मिल सकें। सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कहा कि भादवा माह में लाखों की संख्या में यात्री पहुंचते है और वे सुविधाओं के लिए खासे परेशान होते है। अनेक बार अप्रत्याशित दृश्यों से ग्रामीण भी परेशान होते है। ऐसे में ग्रामीणों की भावनाओं की सुनवाई की जानी चाहिए और इसका उद्घाटन शीघ्र किया जाना चाहिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लाखों की लागत से बना सुलभ कॉम्पलेक्स चार सालों से बंद पड़ा है, ग्रामीण कर रहें है उद्घाटन इंतजार।

 

error: Content is protected !!