भरभराकर गिरे मकान, बही मूंगफली, मोठ, बरसात के बाद सुरजनसर में हालात गंभीर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2024। शनिवार को पूरे अचंल में भारी बरसात हुई है। क्षेत्र के गांव सुरजनसर में हालात गंभीर हो गए है। पंचायत के गांव धीरदेसर में अनेक मकानों की दीवार गिरने की सूचना मिल रही है। यहां 20 वर्ष पूर्व बीपीएल परिवार बजरंगलाल ब्राह्मण सुरजनसर का मकान भरभरा कर गिर गया। एक अन्य बीपीएल परिवार दिवंगत मांगीलाल मेघवाल, धीरदेसर का मकान भी गिर गया है। वहीं खेतों में भारी कटाव की स्थिति में मूंगफली व मोठ बह गए है जिससे किसानों को नुकसान भी हुआ है। सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मेघवाल मोहल्ले में सबसे अधिक घरों में पानी भरा है। वहीं उपस्वास्थ्य केंद्र जलमग्न होने से बंद हो गया है। धीरदेसर पुरोहतान से सुरजनसर का मार्ग पर जलभराव के कारण रास्ता बंद हो गया है। सरपंच ने पानी निकासी के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। गांव के हालात बयां करती देखें सभी फोटो:-