श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2024। गौवंश से मोटरसाइकिलें व गाड़ियों टकराने से ना केवल सवार व चालक चोटिल होते है अनेक मामलों में ये अपनी जान तक गवां देते है। वहीं दुर्घटनाओं में गौवंश भी गंभीर घायल होने के साथ प्राण तक खो देते है। ऐसे में सेवा क्षेत्र में लगातार सक्रिय आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति द्वारा गौवंश व मानव सुरक्षा के लिए नया सेवा अभियान प्रारंभ किया गया है। समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की हाइवे व स्टेट हाइवे को नो एक्सीडेंट जॉन बनाने के प्रयास में आजाद गौवंश के गले में रेडियम पट्टियां डाली जाएगी। अभियान के संयोजक प्रकाश प्रजापत ने बताया की थानाधिकारी इंद्रकुमार के निर्देशन में एसआई धर्मपाल ने अभियान को प्रारंभ किया। इन पट्टियों में लगने वाली सामग्री दिल्ली प्रवासी दानदाता आसाराम, संदीप, प्रदीप सोनी द्वारा सेवार्थ समिति को दिया गया है। वहीं इन पट्टियों को बनाने का कार्य भगवानाराम सुथार द्वारा सेवा में किया जा रहा है। समिति प्रवक्ता मदन सोनी ने बताया कि अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के साथ साथ सेरूणा व करीब 35 किलोमीटर की परिधि में लगने वाली मुख्य सड़कों पर बेसहारा गौवंश के गले में लगाई जाएगी। वहीं समिति अध्यक्ष ने क्षेत्र के युवाओं से इस अभियान में सेवा देने का आग्रह भी किया है। इस कार्य में समिति के शूरवीर मोदी, दुर्गेश नाई, रुपेश सुथार, भीखाराम सुथार, श्याम सैन, इंद्रसिंह राजपूत, जयप्रकाश जवरिया, सोनू मारू, भवानी सिद्ध, जय धरु, प्रियंक शाह मौजूद रहें।