9 मृतकों की शिनाख्त, एसपी, विधायक पहुंचे मौका स्थल पर, की मुआवजे की मांग। देखें फ़ोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 नवंबर 2019। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में सैरूणा झंझेऊ के पास स्लीपर बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्‍कर में मरने वालों की संख्‍या बढकर 11 तक पहुंच गई है, जबकि डेढ दर्जन से ज्‍यादा लोगों का उपचार चल रहा है। सिपाही प्रद्युम्न सिंह निवासी सीकर को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मृतकों की शिनाख्‍त कर ली गई हैं। इनमें ओम सिंह निवासी सीकर, भैरूसिंह निवासी नापासर, अरुण कुमार निवासी पुलिस लाइन बीकानेर, नववेसा पुत्री बंशीधर व काजल निवासी राजलदेसर, ललित निवासी छत्‍तीसगढ, राजू मीणा निवासी अलवर तथा माया कंवर व अनिता की शिनाख्‍त हो गई है। बाकी मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी है। घायल जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है।
मौका मुआयना किया, मुआवजे की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुर्घटना स्थल पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया पहुंचे व मौका मुआयना किया। महिया ने जिला कलेक्टर व मुख्यमंत्री से मृतकों व घायलों के लिए मुआवजे की मांग की है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा भी मौके स्थल पर पहुंचे व मौका मुआयना किया। कांग्रेसी नेता बी.डी. कल्ला ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बातचीत कर मुआवजे की मांग की। कल्ला ने मुख्यमंत्री को दुर्घटना की पूरी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए है कि घायलों का पूरा ईलाज मुस्तेदी से करना सुनिश्चित करें।