11 मरे ,1 घायल को जयपुर रेफर, PBM में घायलों का इलाज जारी देखे वीडियो

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 नवंबर 2019। आज की सुबह शहर के लिए काली सुबह रही और 11 जनों की मौत के साथ दिन निकला। क्रेन से बस में से घायलों को निकाला गया। ग्रामीण भी प्रशासन की मदद में जुटा रहा। सेरूणा से झंझेऊ की ओर हुए दर्दनाक हादसे में 11 जनें मौके पर ही जान गंवा चुके व घायलों में 3 की हालात गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ने के अंदेशे से प्राथनाओं का दौर प्रारम्भ हो गया है। कस्बे में ओर अस्पताल में मौजूद लोग घायलों की सलामती की दुआएं मांग रहे है। 5 घायलों की स्तिथि खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीबीएम अस्पताल पूरा प्रशासन व समाजसेवक, बीकानेर के नेता पहुंच गए है। वहीं घायलों की कुशलक्षेम जानने के लिए एसपी प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ए.एच.गौरी, एडीएम सीटी सुनीता चौधरी, आईएएस रिया केजरीवाल व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एच.एस.कुमार भी ट्रोमा सेंटर पहुंचे, जहां सभी ने घायलों के हालात जानकर चिकित्सकों को इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।