विवाहिता पुत्री के साथ गहने-रूपए लेकर आधी रात को घर से निकली, पति पहुंचा थाने, श्रीडूंगरगढ़ से खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2021। क्षेत्र में एक विवाहिता अपने विवाह के पांच वर्ष बाद एक पुत्री को लेकर गहने और रुपयों के साथ आधी रात को घर से निकल गई और पति ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर पत्नी पुत्री रूपए गहने ढूंढ लाने की गुहार थानाधिकारी से लगाई है। क्षेत्र के गांव धनेरू निवासी 35 वर्षीय पवन ने गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 25 जून की रात 12 बजे मैं सोया तब पत्नी रीता व दोनों पुत्रियां घर में ही थी और रात 2 बजे मेरी आंख खुली तो पत्नी व एक पुत्री घर में नहीं थे। उसने बताया कि पत्नी छोटी पुत्री सहित मोबाइल फोन, सोने के गहने, 40 हजार नगद रूपए लेकर निकल गई है। परिजनों ने महिला की सभी जगह तलाश की परंतु कहीं कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।