मोमासर में बनेगा तेजा मंदिर, लिखमादेसर में जल मंदिर का लोकार्पण, पढ़ें क्षेत्र से खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2021। गांव मोमासर में आज धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ जिसमें तेजा भजनों के साथ ग्रामीणों ने तेजाजी के देवरे की थरपना की है वहीं गांव लिखमादेसर में धाड़ेवा परिवार ने राहगीरों के लिए जल मंदिर का लोकार्पण किया।
मोमासर में बनेगा तेजाजी का देवरा
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में लोकदेवता तेजाजी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमिपूजन अन्नीराम भामू, चोखाराम गोदारा, हेमाराम बेरा, हड़मान राम खिलेरी, मोहन सिंवल ने करवाया तथा पंडित श्रवण भारद्वाज ने विधि विधान से पूजन सम्पन्न करवाया। इस दौरान मौके पर पूर्व सरपंच जेठाराम भामू, मालाराम सिंवल, गोपाल गोदारा, किशनाराम बेरा, हुणताराम गोदारा, मालाराम बांगड़वा, तुलछाराम बांगड़वा, गोमदराम ढब्बास, गोपाल बेनीवाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें।

लिखमादेसर में जल मंदिर का लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर के गणगौरी चोक पर गांव के धाड़ेवा परिवार ने राहगीरों के लिए ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध करवाते हुए जल मन्दिर स्वरूप वाटर कूलर को जनहित में लोकार्पित किया। परिवार के सदस्यों सहित सरपंच प्रतिनिधि मुकननाथ ने इसका उद्घाटन किया व ग्राम पंचायत की ओर से धाड़ेवा परिवार का आभार प्रकट किया। इस दौरान गांव के मौजीज ग्रामीण उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में लोकदेवता तेजाजी महाराज के मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर में धाड़ेवा परिवार ने गणगौरी चोक पर राहगीरों के लिए की ठंडे पेयजल की सुविधा।