May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बरजांगसर, ठुकरियासर, मोमासर, लिखमादेसर, धीरदेसर पुरोहितान, जालबसर, उदरासर, केऊ की कांकड़ में रिड़ी गांव के खेत में जमकर बादल बरसे वहीं धीरदेसर चौटियान, सातलेरा, में भी हल्की बरसात के साथ मौसम सुहावना हो गया है। इन गांवो में बादल छाए है और बरसने की उम्मीद ग्रामीणों को है। कस्बे में तेज ठंडी हवाएं आस पास बरसात की सूचनाएं लेकर आई परंतु बूंदाबांदी में ही सिमट कर कस्बेवासियों को बरसात का इंतजार करवा रही है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान की सूचना आज सभी क्षेत्र वासियों को दी जिसके अनुसार आज कई जिलों में आंधी के साथ बरसात का अलर्ट जारी किया गया था। विभाग के अनुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह में मानसून आने की संभावना है। हमारे क्षेत्र में प्री मानसून ने गर्मी से राहत देते हुए खुशनुमा मौसम कर दिया है। आप क्षेत्र की सभी गतिविधियों से जुड़ने के लिए आज ही जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ और देश, राज्य, जिले की खास खबरों के साथ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी समाचारों से अपडेट रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में आज शाम जमकर बरसे बादल। (फोटो- महावीर पंचारिया)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बरजांगसर में बरसे बादल, किसान हुए मुस्कुराए। (फोटो- रामलाल गोदारा)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जालबसर में झूम के बरसे बदरा, किसान हुए प्रसन्न। (फोटो- बेगाराम लूखा)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा में जोरदार शुरुआत के बाद हल्की बारिश पर थम गई बरखा। (फोटो- गौरीशंकर सारस्वत)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ठुकरियासर में अच्छी बरसात हुई और बच्चों ने बारिश में नहाकर भगाई गर्मी। (फोटो- दिलीप भार्गव)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में बच्चों ने बरसात के पानी से ड्रम भर। (फ़ोटो- हनुमान सुथार)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धीरदेसर चौटियान में आंधी के बाद हल्की बारिश हुई। (फोटो-प्रवीण कुमार बारोटिया)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धीरदेसर पुरोहितान में बरसे बादल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केऊ की कांकड़ में रिड़ी गांव के खेत में दो तीन अंगुल बारिश से खिलखिलाई मूंगफली। (फ़ोटो- राजेंद्र बलिहारा)

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर में हुई अच्छी बरसात। (फोटो- रामवतार पारीक)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में बरसे बादल।( फोटो- पवन सैनी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!