


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मार्च 2023। आज होली का त्योहार क्षेत्र में दो परिवारों के लिए काला दिन साबित हुआ है। गांव लिखमादेसर के तीन युवक रविवार रात मोमासर में होली उत्सव देखने पहुंचे और ये युवक घर नही पहुंचे है। सुबह करीब 3 बजे आडसर के पास हादसे में 2 युवकों ने प्राण गवां दिए व एक को बीकानेर रेफर किया गया है। लिखमादेसर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है और जवान मौतों पर दोनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया है। मोमासर से लौटते हुए आडसर के पास सड़क किनारे पैदल चलते हुए एक पिकअप चालक ने तीन जनों को टक्कर मारते हुए दो को कुचल दिया। इनमें लिखमादेसर निवासी 28 वर्षीय शीशपाल पुत्र मोतीराम मेघवाल व 18 वर्षीय श्यामलाल पुत्र पूर्णाराम मेघवाल की मौत हो गयी है और 42 वर्षीय कालूराम पुत्र नानकराम मेघवाल को घायलावस्था में बीकानेर रेफर किया गया है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मदनलाल मेघवाल मौके पर पहुंच गए व परिजनों को सांत्वना देते अस्पताल और पुलिस की कार्रवाई में मदद कर रहें है। गांव में खबर फैल गई है और हर कोई होली के बड़े दिन इस दुःखद दुर्घटना को कोस रहा है।