श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी संख्या में श्रमिक, व्यापारी गुवाहाटी व रास्ते में आने वाले शहरों से जुड़ें है उस सभी के लिए राहत भरी खबर आई है कि 30 जून से बीकानेर-गुवाहाटी वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हाेगा। बता देवें करीब सवा साल से ये ट्रेन कोरोना के कारण बंद कर दी गई थी ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इसी तरह से मदुरै स्पेशल ट्रेन चार जुलाई से चलेगी। लंबी दूरी की इन ट्रेनाें के संचालन से हजाराें यात्रियाें काे फायदा मिलेगा। ट्रेन नंबर 05634 गुवाहाटी-बीकानेर वीकली स्पेशल 26 जून से प्रत्येक शनिवार को रात 10.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 11.20 बजे जयपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 05.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
ऐसे ही ये ट्रेन नंबर 05633 बीकानेर-गुवाहाटी वीकली स्पेशल 30 जून से प्रत्येक बुधवार रात 01.45 बजे रवाना होकर सुबह 09.15 बजे जयपुर होते हुए तीसरे दिन रात 00.35 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। ट्रेन कामाख्या जं., न्यूजलपाईगुडी जं. , किशनगंज, पटना , पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेट्रल, आगराफोर्ट, जयपुर, नागौर, नोखा सहित बीच के कई महत्वपूर्ण स्टेशनाें पर ठहराव करेगी।
हिसार-काेयम्बटूर स्पेशल ट्रेन के समय में परिवर्तन
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेलवे प्रशासन ने मानसून अवधि में कोंकण रेलवे से होकर संचालित हिसार-कोयम्बटूर स्पेशल के षोरणूर व पालक्काड स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में 31 अक्टूबर तक आंशिक परिवर्तन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबंधक (सामान्य)/मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 02475, हिसार-कोयम्बटूर स्पेशल जो 23 जून से 31 अक्टूबर तक हिसार से प्रस्थान करेगी।
वह रेलसेवा षोरणूर स्टेशन पर दाेपहर 2.25 बजे आगमन कर 2.30 बजे प्रस्थान कर पालक्काड स्टेशन पर अपरान्ह 3.15 बज आगमन कर 3.20 बजे प्रस्थान करेगी। इस रेलसेवा के अन्य स्टेशनों पर ठहराव व समय-सारणी पूर्ववत रहेंगे।
मदुरै वीकली ट्रेन 4 जुलाई से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऐसे ही रेलवे ने मदुरै-बीकानेर वीकली त्याैहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर 06053 मदुरै-बीकानेर वीकली तैयाहर स्पेशल एक जुलाई से चार नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और ट्रेन नंबर 06054 बीकानेर-मदुरै त्याैहार स्पेशल चार जुलाई से सात नवंबर तक प्रत्येक रविवार काे चलेगी। ट्रेन 3059 किमी की यात्रा में 39 स्टेशन पर ठहराव करेगी। यह जयपुर, काेटा, उज्जैन, भाेपाल हाेकर गंतव्य के लिए अपडाउन करेगी।