May 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जुलाई 2022। बुधवार को “खुले आसमान के नीचे गुजरेगी रात, विरोध, आंसू के बीच उजड़ गए आशियाने” खबर पढ़ कर व रोते बिलखते परिवारों का वीडियो देखकर मैं रात भर सो नहीं सका। सुबह होते ही विधायक गिरधारी लाल महिया व अपने बिजनेस पार्टनर से बात की। आपसी चर्चा के बाद तुरंत पीड़ित परिवारों को 40*60 का प्लॉट देने का निर्णय ले लिया। ये बात कही ठुकरियासर के डवलपर्स बीरबलराम देहडू ने। देहडू और उनके पार्टनर डूंगरराम सिंवर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की सार्थकता है कि ऐसे कार्यों के लिए वह प्ररेणा पुंज बने। दोनों पार्टनर सुबह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा पीड़ित परिवारों ने तिरपाल के नीचे रात बिताई है। धेहडू ने टाइम्स को बताया कि यहां 10 पीडित परिवार जिनके आशियाने तोड़े गए है उन्हें तोलियासर गांव में ही उनकी निर्माणाधीन कॉलोनी में पट्टे दिए जाएंगे। अत्यंत जरूरतमंद परिवार की रजिस्ट्री के रुपए भी दोनों पार्टनर द्वारा दिए जाएंगे। विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में खबर पढ़ी तो गरीब परिवारों के लिए चिंता हो उठी और दोनों दानदाताओं ने ये नेक काम कर जैसे दिल का बोझ हल्का कर दिया हो। विधायक ने दोनों का आभार जताया व हौसलाअफजाई की। बता देवें बीरबलराम देहडू व डुंगरराम सिंवर निवासी ठुकरियासर के है और श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित कई गांवों में आवासीय कालोनियां इन्होंने डेवलप की है। उनके इस कदम की सराहना क्षेत्र में चौतरफा की जा रही है। पीड़ित परिवारों ने भाव विभोर होकर दोनों दानदाता परिवारों का आभार जताया है। सभी ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इसे क्षेत्र का जनहित में रत एकमात्र न्यूज ग्रुप बताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक महिया ने दोनों दानदाताओं का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!