May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जुलाई 2022। आज जोधपुर डिस्कॉम व पॉवर ग्रिड कॉपोरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में उज्ज्वल भारत व उज्ज्वल भविष्य महोत्सव तेरापंथ भवन ऊपरलो में मनाया गया। विभागीय अधिकारियों ने आजादी के महोत्सव पर आजादी के बाद अब तक क्षेत्र में हुए विद्युत विकास यात्रा की जानकारी दी तथा संभावनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में एलईडी पर एक देश एक पावर ग्रिड की उपलब्धियों से संबंधित शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। समारोह में जोधपुर डिस्कॉम के संभागीय मुख्य अभियंता बीकानेर मनसाराम मीणा, अधीक्षण अभियंता बीकानेर राजेन्द्र मीणा, अधिशाषी अभियंता श्रीडूंगरगढ़ विष्णु मैथी सहित विभाग के एईएन मुकेश मालू, मोहम्मद नदीम सहित सभी जेईएन व कर्मचारी मौजूद रहें। कार्यक्रम में तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा ने विभाग के कार्यों की सराहना की। समारोह में मंच संचालन ओमनाथ सिद्ध ने किया। इस दौरान कुछ लाभार्थियों ने भी विचार व्यक्त किए। अधिकारियों ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
धरातल से जुडकर करें प्रगति- विधायक महिया, उपस्थित रहें जनप्रतिनिधि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गिरधारीलाल महिया ने विभाग को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में की गई प्रगति के लिए बधाई देते हुए कहा कि किसानों व नागरिकों को विद्युत विभाग से उम्मीदें बहुत अधिक है और विभाग धरातल से जुड़कर काम करें। महिया ने किसानों के जले हुए ट्रान्सफार्मर शीघ्र देने तथा कनेक्शन का सामान तुरंत देने की व्यवस्था करने की मांग की। अधिकारियों ने महिया द्वारा कही बात पर कार्य करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रधान सावित्री देवी गोदारा व पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने भी विभागीय प्रगति के लिए बधाई दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्षद व तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विजयराज सेठिया, महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू देवी व मंत्री मधु देवी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
सौर ऊर्जा से जुड़ने की अपील की, बताया महत्व।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभाग के संभागीय मुख्य अभियंता बीकानेर मनसाराम मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत की समस्याओं से निपटने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्रयासरत है और जन जन तक सुचारू बिजली पहुंचाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से परंपरागत ऊर्जा स्त्रोतों से जुड़कर बिजली की आवश्यकताओं को पूरा करने के बारे में जानकारी दी। मीणा ने श्रीडूंगरगढ़ के नागरिकों से सौर ऊर्जा से जुड़ने की अपील की।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विद्युत विभाग ने किया ये काम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभाग के अधिकारियों ने विभाग की प्रगति व कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्र में तीन योजनाओं के अंतर्गत किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। आईपीडीएस योजना में शहरी क्षेत्र में 33 केवी जीएसएस का निर्माण किया गया। 12-8 मीटर ऊंचाई के दो टावर लगाए गए। 11 केवी लाइन बिछाई गई तथा 12.8 मीटर ऊंचाई के 52 टावर लगाए गए। 11 केवी लाइन डॉग कंडक्डर 8770 मीटर बिछाई गई, विभिन्न क्षमता के 24 ट्रासंफार्मर लगाए गए। 11 केवी एक्सएलपीई केबल 20.3 किमी बिछाई गई। 19.21 किमी एलटी लाईन रेबिट कंडक्टर बिछाई गई। सौभाग्य योजना में खंड श्रीडूंगरगढ़ में 463 नए विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत कुल 808 नए कनेक्शन जारी किए गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभाग द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों व तहसीलदार का स्वागत किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य अतिथि गिरधारीलाल महिया ने धरातल से जुड़कर कार्य करने की बात कहते हुए दी आयोजन की बधाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में पार्षद व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!