April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 नवंबर 2022। अणुव्रत आंदोलन चरित्र निर्माण की कड़ी है जिससे वर्तमान समाज को सही दिशा देना संभव है। ये बात नवगठित अणुव्रत समिति की प्रथम बैठक में अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने कही। कार्यसमिति की प्रथम बैठक का आयोजन बुधवार देर शाम ओसवाल पंचायत भवन में स्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति द्वारा सर्किल निर्माण के लिए कमेटी का गठन किया गया। साथ ही सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में अणुव्रत नियमों के बोर्ड लगवाने व 10 दिवसीय पाइल्स रोग ऑपरेशन शिविर लगाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष छतरसिंह बोथरा ने कहा कि अणुव्रत के माध्यम से भावी पीढ़ी को सुसंस्कारों से जोड़ कर नैतिक रूप से मजबूत भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। ये जिम्मेदारी अणुव्रत सदस्य उठाए और संकल्पबद्ध होकर इसका प्रचार प्रसार करे। सरंक्षक विजयराज सेठिया ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी के सदस्य अणुव्रत आंदोलन को आगे बढ़ाने की दिशा में समर्पण के साथ कार्य करें। अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने कहा कि सभी को साथ लेकर बैठक में लिए प्रस्तावों को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। मंत्री रणवीर सिंह खीची ने बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी दी। परामर्शक मंडल के लीलाधर शर्मा ने कहा कि स्कूलों में जाकर बच्चों को अणुव्रत नियमों की जानकारी दी जाए। पवन सेठिया ने जीवन विज्ञान को स्कूलों की प्रार्थना सभा मे शामिल करवाने की बात कही। इस दौरान उपमंत्री मनोज गुसाई, संजय पारीक, प्रचार प्रसार मंत्री अशोक झाबक, कोषाध्यक्ष विक्रम मालू, विशाल स्वामी, विमल भाटी, कुंभाराम घिंटाला, करणीसिंह बाना, भंवरलाल पारख, राधेश्याम दर्जी, विजय महर्षि, मनोज पारख सहित समिति से जुड़े सदस्य उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवगठित अणुव्रत कार्यसमिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!