May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2022। जा रहें 2022 के अंतिम दिन क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की खबर आई है। बीते शुक्रवार शाम क्षेत्र के युवाओं की सेवा भावना का जिला स्तर पर सम्मान किया गया। यातायात पुलिस बीकानेर द्वारा रविन्द्र रंगमंच में आयोजित कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल तक पहुचानें में पुलिस का सहयोग करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जिसमें श्रीडूंगरगढ़ की आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति ने ये सम्मान हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढाया है। समिति की ओर से मदन सोनी व श्याम सैन ने सम्मान प्राप्त किया। समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने समिति से जुड़े सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया है। बता देवें जिला प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व घायलों को त्वरित मदद करने, जान बचाने के गुर सिखाने तथा जिले में ट्रैफिक अवेयरनेस पर आधारित “पिक योर हेलमेट सेव योर लाईफ” शोर्ट मूवी का विमोचन किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के. पवन व जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक (शहर) अमित कुमार बुढ़ानिया उपस्थित रहें। इस दौरान अधिकारियों ने यातायात पुलिस द्वारा तैयार नियमों पर आधारित पेन्टिग व कलैण्डर का भी विमोचन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला अधिकारियों ने सम्मानित किया आपणो गांव सेवा समिति को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति की ओर से मदन सोनी व श्याम सैन ने सम्मान प्राप्त किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस दौरान अनेक अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!