दीपोत्सव पर मंडी में अवकाश, पढें अब कब लगेगी बोली.?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अक्टूबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में दीपोत्सव पर चार दिवसीय अवकाश रखा गया है। अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू ने बताया कि मंडी में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक अवकाश रहेगा जिसके चलते जिंसो की बोली नहीं होगी। क्षेत्र के किसान अपनी उपज लेकर अब 4 नवंबर, सोमवार को ही मंडी पहुंचे जिससे उनकी उपज की बोली हो सकें। अध्यक्ष व सचिव लालचंद सिद्ध ने सभी व्यापारियों व किसानों को मंडल की ओर से बधाई देते हुए सुरक्षित दीपावली मनाए जाने का आग्रह किया है। हालांकि आज अन्य कार्यों के लिए मंडी में अनेक दुकानें खुली रही परंतु बोली नहीं हुई। व्यापारियों ने एक दूसरे को दीपोत्सव की बधाईयां दी।