ट्रोमा निर्माण शुरू करने का मार्ग प्रकाशित करने की प्रार्थना, धरना स्थल से पढे़ं पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अक्टूबर 2024। नेशनल हाइवे, ग्रामीण रूटों, स्टेट हाइवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवां देने वालों की स्मृति में उपखंड कार्यालय के सामने धरना स्थल पर दीपक जलाए गए है। ट्रोमा निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाने की मांग को लेकर गठित संघर्ष समिति के सदस्यों ने 16वें दिन धरना जारी रखा। धरना स्थल पर दीप जलाए व प्रशासन के लिए इन दीपक की रोशनी में निर्माण कार्य प्रारंभ करवाए जाने का मार्ग प्रशस्त हो सकने की प्रार्थनाए की। इस दौरान धरना स्थल पर पूर्व पार्षद आशीष जाड़ीवाल ने बताया कि प्रशासन का निष्क्रिय रवैया देखते हुए प्रशासन से आग्रह करते है कि ट्रोमा सेंटर का एमओयू सरकार और भामाशाह के साथ शीघ्र करवा निर्माण कार्य प्रारंभ हो जिससे दुर्घटनाओं में घायलों का जीवन बचने की उम्मीद भी हो सकें। हरिप्रसाद सिखवाल ने कहा कि धरना किसी के पक्ष या विपक्ष में नहीं है ये केवल निर्माण कार्य प्रारंभ करवाए जाने की मांग से जुड़ा है। इस दौरान मौके पर राजेंद्र स्वामी, चुन्नीलाल टाडा, रामकिशन गावड़िया, बाबूलाल रेगर, जावेद बेहलिम, तिलोक नायक, मदन प्रजापत, अकबर, मुंशी, आरिफ़, आबू भुट्टा, देवेंद्र स्वामी, अयूब तंवर, रवि बारूपाल, हितेश स्वामी, प्रियांशु स्वामी, मोनू मोरवानी, दीपांशु जाड़ीवाल, मोहित, अभिषेक आसोपा, अमन मूंधड़ा, मोहित करनानी, गोविंद स्वामी, मनन सोमानी, करण जाड़ीवाल शामिल रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ट्रोमा निर्माण शुरू करवाने के लिए धरना स्थल पर जलाए दीपक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धरना स्थल पर मौजूद रहें संघर्ष समिति के सदस्य।