श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अक्टूबर 2024। माँ लक्ष्मी के स्वागत को लेकर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में उत्साह है। पांच दिवसीय दीपोत्सव इस बार 6 दिन का है और बाजार में धनतेरस से प्रारंभ हुई खरीददारी गुरूवार को परवान पर चढ़ गई है। आज दिनभर बड़ी संख्या में ग्राहक बाजार में पहुंचे और धन बरसाते नजर आए। दुकानों पर खासी भीड़ रही। मिठाई, फल, सब्जी, दीपक व पूजन सामग्री की दुकानों पर भीड़ उमड़ी। खरीददारों में त्योहार का उत्साह रहा तो ग्राहकी से दुकानदार उल्लासित रहें। हर वर्ग त्योहार की उमंग से भरा है। अनेक दुकानों को रोशनियों से सजाया गया है। घरों में भी रौनक छाई है। पकवानों की सुंगध से घर से गली तक महक रही है और एक दूसरे को बधाई व उपहार देने का दौर भी जारी है।