श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जनवरी 2020। सीएम अशोक गहलोत की ओर से घाेषित राज्य खेलाें का अायाेजन आज शाम एसएमएस में होगा। सीएम शाम 4 बजे स्टेडियम में इसका उद्घाटन करेंगे। राजस्थान में खेलों के इतिहास में यह आईपीएल मैचों के बाद दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है। ऐसा पहली बार है कि सभी 33 जिलों के 8000 खिलाड़ी जयपुर में एकत्र होंगे। ये 6 जनवरी तक 18 खेलों में हिस्सा लेंगे। आयोजन जयपुर में 7 मैदानों पर हो रहा है।
राजस्थान के इतिहास में इतना बड़ा खेल आयोजन पहली बार हो रहा है। आईपीएल को छोड़ दें तो राजस्थान में यह खेलों का सबसे बड़ा आयोजन होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में एशियन व राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर राज्य खेलों के आयोजन की बात कही थी। खेलमंत्री अशोक चांदना और उनकी टीम ने सीएम के इस सपने को साकार कर दिया है।
गुरुवार को खुद सीएम इसका उद्घाटन करेंगे। सभी 33 जिलों के करीब 5000 हजार खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं। बुधवार को खिलाड़ियों ने उद्घाटन समारोह के दौरान आयोजित होने वाले मार्च पास्ट की रिहर्सल की। कंपकंपाती ठंड के बावजूद खिलाड़ियों का जोश, जूनुन और जज्बा देखने वाला था। जयपुर में करीब 1 डिग्री तापमान के बाद भी खिलाड़ी सुबह 8 बजे ही स्टेडियम पहुंच गए थे।
3 से 6 जनवरी तक होंगे राज्य खेल
18 खेलों एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, निशानेबाजी, बॉक्सिंग, जूडो, तैराकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी, कुश्ती, टेनिस, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, जिमनास्टिक, टेबल-टेनिस और हॉकी का अायाेजन हाेगा
रणजी मैच है इसलिए उद्घाटन 1 दिन पहले
खेलमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि 3 जनवरी से एसएमएस स्टेडियम पर क्रिकेट मैच है। पहले हम 3 जनवरी को उद्घाटन करना चाह रहे थे। लेकिन रणजी मैच को देखते हुए हमने उद्घाटन एक दिन पहले रखा ताकि रणजी मैच भी हो जाए और राज्य खेलों का उद्घाटन भी। मैं नहीं चाहता था कि किसी भी सूरत में प्रतिष्ठित रणजी मैच कहीं और शिफ्ट हो।
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी स्कॉलरशिप
राज्य खेलों में हिस्सा लेने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों को हम स्कॉलरशिप देने की योजना बना रहे हैं। इससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयारियां कर सकेंगे। जिस तरह से फेडरेशंस द्वारा आयोजित स्टेट गेम्स के अंक जुड़ते हैं हम कोशिश कर रहे हैं कि उसी तरह से राज्य सरकार द्वारा आयोजित हो रहे स्टेट गेम्स के अंक भी जुड़ें। इसके लिए हम एक पत्र सरकार को लिख रहे हैं।
56 खिलाड़ी, 5 कोच होंगे सम्मानित
राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित 55 खिलाड़ियों और 5 द्रोणाचार्य को सीएम अशोक गहलोत सम्मानित करेंगे।