श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी जीएसएस 9 जून से बन्द होंगे और कारण विभाग व इसकी सहायक कम्पनी ही होगी। आज बिजली विभाग के संविदाकर्मियों ने 9 जून तक वेतन नहीं देने पर सब स्टेशन बंद करने की चेतावनी दी है। ये संविदाकर्मी पूर्व में भी कई बार ज्ञापन देकर प्रदर्शन कर चुके है और आज फिर वेतन की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहें है। अपने घरों की स्थिति से ये मानसिक व शारीरिक रूप प्रताड़ित हो रहें है, और राशन खरीदने के लिए भी संघर्ष कर रहें है। इन्होंने बताया कि 24 घण्टे ऑन ड्यूटी रहकर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति दुरस्त रखते है और इस कोरोना काल में भी 5 माह से कम्पनी द्वारा तनख्वाह नहीं दी गयी है। इन कर्मचारियों का सब्र आज जवाब दे गया है और ये सहायक अभियंता, विधायक गिरधारीलाल महिया को ज्ञापन दिए व ज्ञापन देते हुए कम्पनी से शीघ्र वेतन दिलवाने की मांग की। कर्मचारियों ने बताया कि 9 जून तक सेलेरी नहीं दी गयी तो सब स्टेशन बन्द कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी निगम की होगी।
Leave a Reply