


बॉलीवॉल में रीडी विजेता।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 दिसम्बर 2022। नेहरू युवा केन्द्र एवं संघर्ष समिति युवा मंडल द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता गांव रीड़ी के श्रीवीर बिग्गाजी बॉलीवॉल खेल मैदान में आयोजित की गई। केन्द्र के राजूराम जाखड़ ने बताया कि बालीवाल के फाईनल मैच में वीर बिग्गाजी क्लब रीड़ी ने हरीराम बाबा क्लब को हराया एवं विजेता बनी। इसके अलावा लम्बी कूद, ऊंची कूद की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। ब्लाक स्तर के विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता में अतिथि रूप में सरपंच पति हेतराम जाखड़, जिला परिषद सदस्य टेमुराम मेगवाल, प्रधानाध्यापक सरवन सहू ने युवाओं को खेल का महत्व बताया। आयोजन के दौरान युवा मनोज जाखड़, प्रेमनाथ, रामचंद्र जाखड़, संतलाल जाखड़, प्यारेलाल बाना पीटीआई, मांगीनाथ सिद्ध, रामनिवास जाखड़ पीटीआई, अशोक तरड़, हेतराम जाखड़, पुरनाथ सिद्ध, सांवरनाथ सिद्ध, कुंदन सिद्ध, रामकरण ,देवीलाल नैण, मुनीराम हरडू, खेताराम हरडू सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

जालबसर में क्रिकेट प्रतियोगिता 1 से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 दिसम्बर 2022। तहसील के गावं जालबसर में आगामी 1 जनवरी से सती दादी क्रिकेट कप का आयोजन किया जाएगा। जय सती दादी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में सभी ग्रामीणों द्वारा सामूहिक सहयोग से आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में मैच निविया बाल से होगें एवं लीग मैच दस ओवरों के व सेमिफाईनल व फाईनल मैच 12 ओवर के होगें।
श्रीडूंगरगढ़ में नागवंशी बनी विजेता।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 दिसम्बर 2022। कस्बे के में कालू रोड पर बालाजी नगर क्रिकेट ग्राऊंड में दो दिवसीय बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता में नागवंशी क्लब विजेता रहा। कालूबास के युवाओं द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया एवं फाईनल मुकाबले में नागवंशी क्लब ने निर्धारित ओवरों में 68 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए गणपति इलेवन 38 रनों पर आऊट हो गई। कप्तान रामनिवास फौजी को ट्राफी प्रदान की गई एवं मैन आफ दी टूर्नामेंट दिनेश मीणा रहे।
