April 25, 2024

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान पुलिस के जवान पर बंदूक तानने वाले और हवाई फायरिंग करने वाला शाहरुख गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहरुख को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

इससे पहले बीते गुरुवार को दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह स्पष्ट किया था कि कई राउंड गोली चलाने वाला शाहरुख अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 25 फरवरी को यह खबर आई थी कि पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफाराबाद, गोकलपुरी, मौजपुर, भजनपुरा, करावल नगर आदि इलाकों में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोध करने वालों के बीच में हिंसक झड़प हुई थी, जिसके बाद यह हिंसा तीन दिन तक जारी रही। हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली हिंसा में पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के अलावा, इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी अफसर अंकित शर्मा की भी हत्या हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!