श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ वासियों के लिए आज सुबह राहत की खबर आई है और सभी कस्बेवासी अब राहत की सांस ले रहे है। यहां बुधवार को लिए गए 91 कोरोना जांच के सेंपल में 1 पॉजिटिव आया है बाकी सभी 90 सेंपल नेगेटिव आये है। ब्लॉक सीएमएचओ श्रीमोहन जोशी ने जानकारी देते हुए टाइम्स को बताया कि पॉजिटिव युवक की माता ही पॉजिटिव आई है अन्य संपर्क में आने वाले सभी सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जोशी ने कहा कि नगरवासी कोरोना को हल्के में नहीं लेंवे और पूरी सतर्कता बरतें। इसकी प्रसार गति को ध्यान में रखते हुए सचेत रहें। जोशी ने कहा कि हालांकि कोरोना से स्वस्थ होने की ग्रोथ रेट राजस्थान में अच्छी है परन्तु जो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित है उनकी मुश्किलें बढ़ जाती है और फैलाव अधिक होने की स्तिथि में यह भयावह बन सकता है। जोशी ने कहा नागरिक आवश्यक रूप से सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाए व मास्क का प्रयोग जरूर करें। वरिष्ठ नागरिक व बच्चें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हरगिज ना जाएं। जोशी ने बताया कि कोरोना से जागरूकता ही बचाव है।