बेनिसर बी विजयी, हनुमान क्लब श्रीडूंगरगढ़ रही उपविजेता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2021। गांव सुरजनसर में रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार रात समापन हुआ। ग्रामीणों ने अतिउत्साह के साथ प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया। शुक्रवार रात्रि फाइनल मैच में बेनिसर बी व हनुमान क्लब श्रीडूंगरगढ़ की टीमें आमने सामने खेली। खिलाड़ियों के संघर्षपूर्ण मैच में बेनिसर बी विजेता रही व हनुमान क्लब टीम उपविजेता रही। शुक्रवार रात मोमासर, वीर तेजा क्लब सुरजनसर, लूणकरणसर, बिजली बोर्ड श्रीडूंगरगढ़, बेनिसर ए, अजीतसर, आडसर, बेनिसर बी व हनुमान क्लब श्रीडूंगरगढ़ की टीमों के बीच सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेलें गए। विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार दिए गए। समापन समारोह में कोच ओमप्रकाश पूनियां, सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत, वरिष्ठ ग्रामीण भोमाराम डूडी, मनफूल डूडी, छगन सारस्वत, विजयसिंह जाखड़, हनुमान डूडी, राजेश कुमार, एएनएम कविता चौधरी व आयोजक कमेटी के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें। ग्रामीणों ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को शानदार खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी। सरपंच ओमप्रकाश ने शांतिपूर्ण सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों व खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुरजनसर में रोमांचकारी फाइनल मैच में बेनिसर बी ने हनुमान क्लब श्रीडूंगरगढ़ को हरा कर प्रतियोगिता जीती।