भाई की इज्जत का सवाल है- हनुमान बेनिवाल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मई 2019। किसान, मजदुर और गरीब वर्ग की आवाज उठाने की ताकत मुझे मेरे नौजवान भाई देते है एवं अब मेरी इज्जत दांव पर लगी हुई है। मैने मोदीजी से वादा किया है कि राष्ट्रीय अस्मिता के लिए राजस्थान से कांग्रेस का सुपडा साफ करवा दूंगा। तो भाईयों, आपके भाई की इज्जत का सवाल है, वोट भाजपा को ही देना और दिलवाना है। यह अपील आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनिवाल ने श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के सर्मथन में आयोजित जनसभा में उपस्थित लोगों से की। बेनिवाल ने देश के लिए मोदी एकमात्र विकल्प बताते हुए आगामी मोदी सरकार में राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने का वायदा किया। बेनिवाल ने कहा कि पप्पू के भरोसे देश का बंटाधार हो जाएगा एवं मोदी ने पुरे विश्व में भारत की ताकत का लोहा मनवाया है। अर्जुनराम मेघवाल मेरे विश्वविद्यालय अध्यक्ष कार्यकाल के समय से सम्पर्क में है एवं ईमानदार व्यक्ति है। इसलिए बीकानेर के पप्पुओं को ये सहन नही हो रहे है। ऐसे पप्पुओं को जवाब देने के लिए जरूरत है कि जनता एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल नें सभा को संबोधित करते हुए मोदी है तो मुमकीन है का नारा लगवाया। मेघवाल ने सर्जिकल स्ट्राईक, एयर स्ट्राईक, अभिनंदन की वापसी, मसुद अजहर को वैश्विक आंतकी घोषित होना आदि को मोदी के निडर नेत्तृव का परिणाम बताया। मेघवाल ने मोदी एवं शाह द्वारा पार्टी का टिकट स्वंय के बजाए बीकानेर की जनता को देने की बात कही अब उनके सम्मान में पार्टी को विजयी बनाने का आह्वान किया। सभा में पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, छैलूसिंह शेखावत, रामेश्वरलाल पारीक, शिवकुमार स्वामी, कुंभाराम सिद्ध, धुडाराम डेलू, किशनलाल गोदारा, तोलाराम मारू सहित बडी संख्या में भाजपा एवं आरएलपी नेता मंच पर उपस्थित रहे।

भीड कम, चार बार उल्लेख करते हुए दी चेतावनी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हनुमान बेनिवाल की जनसभा में बेनिवाल निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देरी से पहुंचें थे लेकिन तब भी सभास्थल पर अनुमान से कम ही भीड नजर आई। ऐसे में अगर बेनिवाल निर्धारित समय एक बजे पहुंच जाते तो जनसभा बैठक के रूप में ही पुरी करनी पडती। ऐसे में कम संख्या पर बेनिवाल नाराज नजर आए एवं अपने करीब 20 मिनिट के भाषण में तीन बार इस बात का उल्लेख करते हुए भाजपा में अपने आप को स्थापित मानने वाले लोगों को चेतावनी भी दे दी। बेनिवाल ने आगामी विधानसभा चुनावों में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा की टिकट बांटने में खुद का बडा रोल रहने की बात कहते हुए कहा कि जो जमीन पर सक्रिय रहेगा उसी को आगामी चुनावों में टिकटें मिलेगी। बेनिवाल के यह शब्द क्षेत्र में काफी चर्चित हुए एवं जातीय विरोध के आधार पर कम सक्रिय नेताओं के लिए सीधी चेतावनी बन गए है।