April 29, 2024
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला में प्रभात फेरी में ग्रामीणों ने खुले मन से किया गौशाला हेतू दान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 फरवरी 2022। मौनी अमावस्या पर आज क्षेत्र में नागरिकों ने दान पुण्य किया। मंदिरों में भजन कीर्तन के आयोजन हुए तथा श्रद्धालुओं ने गौशालाओं में गुड़, चारा खिला कर गौसेवा की। गोपाल गौशाला में बड़ी संख्या में नागरिकों ने गौसेवार्थ सहयोग दिया। कस्बे के रमन आईटीआई कालेज के विद्यार्थियों ने इस मौके पर गोशाला में श्रमदान किया और गोपूजन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला में गौवंश हेतू लापसी तैयार करते गौसेवक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला की गौशाला में अमावस्या के मौके पर सत्संग करते ग्रामीण।

गांव लिखमादेसर में हुई गौसेवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौनी अमावस्या पर गांव लिखमादेसर में श्रीजसनाथ जी नवयुवक संस्था के युवाओं ने गांव के भामाशाहो के सहयोग से 6 क्विंटल खल चुरी का घोल बनाकर ट्रेक्टर ट्रॉली के माध्यम से सीताणा जोहड़ के आजाद गौवंश को खिलाया। युवाओं ने गांव की पशु खेलियों की साफ सफाई कर उनमें साफ पानी भरा। बता देवें संस्था के युवा प्रति अमावस्या को ये सेवा देते है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर में गायों को लापसी का वितरण करते गौसेवक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर में युवाओं ने किया श्रमदान, सार्वजनिक खेल को किया साफ।

बाड़ेला में किया गोशाला में सहयोग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाड़ेला की गौशाला में इस मौके पर सेवा की गई। गांव में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें ग्रामीणों ने खुले मन से गोशाला में धान, गुड़ का सहयोग किया। गोशाला में दिन भर सत्संग किया गया। ग्रामीणों ने गोशाला में 35 कट्टे धान, 15 पेटी गुड़, 3 कट्टे रोटी, 1 कट्टा खल ओर 3870 रुपये नकदी का सहयोग किया। आयोजन में रामूराम खाती, जेनदास स्वामी आदि सहयोगी रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रमन आईटीआई के विद्यार्थियों ने किया गौशाला में श्रमदान, किया गौवंश को नमन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रमन आईटीआई के विद्यार्थियों ने किया गौशाला में श्रमदान, किया गौवंश को नमन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!