नहीं हुए फोन चार्ज, आटा-पानी की समस्या खड़ी हुई, जिम्मेदार ने कहा ये..

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2023। उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती गांव जैसलसर में गत चार दिनों से बिजली गुल है और ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हो गए है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के कारण चक्कियां व ट्यूबवेल बंद पड़े है जिससे गांव में आटा पीसने व पेयजल की समस्या भी खड़ी हो गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि फोन भी चार्ज नहीं हो रहें है जिससे उन्हें बाहरी लोगों से सम्पर्क कट सा महसूस हो रहा है। इस सम्बंध में विभाग से जानकारी लेने पर जैसलसर क्षेत्र के अधिकारी एईएन मुकेश मालू ने बताया कि गांव के 33 केवी पर ट्रांसफार्मर जल गया जिससे सप्लाई बाधित हो गयी थी। मालू ने बताया कि कुछ ही देर पहले नया ट्रांसफार्मर भेज दिया गया है और संभवतः दो तीन घण्टो में गांव की बिजली सुचारू कर दी जाएगी। बता देवें दोपहर को आई तेज आंधी से भी इसी लाइन में फाल्ट आने की भी सूचना बिजलीकर्मियों से प्राप्त हुई है और विभाग द्वारा इसे भी शीघ्र दुरस्त करने की बात कही गयी है।