श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अप्रेल
2020। गुटका खाने वालों को अब लॉकडाउन सावधान होना पड़ेगा क्योंकि पूरे देश में शराब, गुटखा तंबाकू पर रोक लगा दी गयी है। लॉकडाउन को लेकर शराब, गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं जगह जगह सार्जनिक स्थान पर थूकना पहले ही अपराध घोषित कर दिया गया था और अगर कहीं कोई थूकता पाया गया तो सजा के साथ उसपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
कालाबाजारी ने पकड़ा जोर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुटके के लिए
गांवों से लगातार गुटका कालाबाज़ारी की शिकायतें प्रशासन सहित सभी मीडिया हाउस को भी मिल रही है। गुटके के तलबगारों के लिए तानसेन अपनी कीमत से तीन से चार गुना अधिक रुपए में मिलना परेशान कर रहा है। वहीं अब प्रतिबंध लगने से मुश्किलें और बढ़ जाएगी। वैसे मोहल्लों व गांवों की छोटी राशन की दुकानों पर आराम से गुटका मिल रहा है। पर अब कालाबाज़ारी और बढ़ने की आशंका बढ़ गयी है। वहीं छोटे दुकानदारों की शिकायत है की बाजार में बड़े व्यापारी व थोक विक्रेता ज्यादा रुपये वसूल कर रहे है। हालांकि पुलिस ने कालाबाजारी रोकने, व प्रतिबन्ध का पालन करवाने की बात कही है।