गुसाईं व भाकर की अध्यक्षता में “सेवा” की बैठक, आंदोलन की राह पर क्षेत्र के निजी शिक्षण संस्थान, जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 दिसम्बर 2020। निजी शिक्षण संस्थाओं के संगठन सेवा की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गुसाईं व ओम प्रकाश भाकर की अध्यक्षता में हुई। कस्बे के ए.जी. मिशन स्कूल में आयोजित बैठक में क्षेत्र के 71 स्कूलों ने भाग लिया व कोविड-19 के संकटकाल में आर्थिक समस्याओं से जुझ रहें निजी स्कूलों को सरकार द्वारा आरटीई का शीघ्र भुगतान करने पर चर्चा की गई। अध्यक्ष भाकर ने बताया कि सरकार शीघ्र भुगतान नहीं करेगी तो एज्युकेशन वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान के बैनर तले आरटीई के तहत निशुल्क अध्ययन कर रहें बच्चों के अभिभावकों के साथ मिल कर आंदोलन किया जाएगा। निजी विद्यालयों के संचालकों ने कहा कि उच्च् न्यायालय द्वारा सीबीएसई विद्यालयों में 70 प्रतिशत व राजस्थान बोर्ड से संबंधित विद्यालयों को 60 प्रतिशत शुल्क देने के आदेश दे दिए है और आरटीई के विद्यार्थियों का पुनर्भरण करना सरकार की जिम्मेदारी है। बैठक में विजयराज सेवग, फरियाद अली, पूनम शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए और निजी स्कूलों को एकजुट होने का आव्हान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निजी स्कूलों के संघठन सेवा की बैठक सम्पन्न।