श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाइवे पर नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण के नाम पर की गई तोड़ फोड़ का विरोध पूरे क्षेत्र में तेज हो रहा है। कस्बे सहित पूरे राज्य से लोग विरोध जता रहे है और 5 जनवरी को प्रस्तावित आंदोलन में भाग लेने की बात कह रहें है। आज ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए और 5 को श्रीडूंगरगढ़ आकर पूरजोर विरोध जताने की बात कही है। सारस्वत कुंडिया चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रवक्ता वीनीत तावणियां ने बताया कि आज श्रीडूंगरगढ़ में ब्राह्मण समाज के कई संगठनो के पदाधिकारी एकजुट हुए और कार्रवाई का विरोध किया। समाज के राजेश शर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा कार्रवाई द्वेषतापूर्ण राजनीति के दबाव में कर समाज के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है। शर्मा ने कहा कि सभी सनातन प्रेमी लोग नगरपालिका घेराव करेंगे और प्रशासन के तानाशाही पूर्ण रवैये का विरोध करेंगे। आज कार्रवाई स्थल पहुंचे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे जिनमें डीडवाना से टेकचंद ठाकरानी, राधेश्याम कायल, विप्रा फाउंडेशन पंजाब के अध्यक्ष सहदेव शर्मा, पंजाब सारस्वत समाज के महामंत्री पवन कायल, आलमगढ़ से राजेन्द्र कायल, महावीर सारस्वत पंजाब, आबोहर से राजेन्द्र कायल, कुलदीप सारस्वत, अरब सारस्वा, सरदारपुरा (पंजाब) अखिल.भा.अग्रणी महासंघ अध्यक्ष रामाकांत सारस्वा, कुंडिया समाज पंजाब प्रभारी दिलीप मोट, रामगढ़ से राकेश कायल, बीदासर से गोपाल शर्मा, गणेशाराम कायल, श्रीडूंगरगढ़ से बलवीर मोट आदि पहुंचे व राज्य सरकार तक आंदोलन की आवाज को बुलंद करने की बात कही।
इन संगठनों ने प्रदर्शन करने व घेराव को समर्थन दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 5 जनवरी को सारस्वत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण तावणियां के आव्हान पर आज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तहसील अध्यक्ष छोटूसिंह व श्रीडूंगरगढ शहर अध्यक्ष भवानी सिंह बिका ने सेना अपना समर्थन देते हुए सेना के कार्यकर्ताओं को प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन में आने की अपील की। बता देवें इस संबंध में विप्र सेना, विप्र फाउंडेशन, स्वर्ण संगठन, संकल्प क्रांति न्यास, आदि संगठनों पहले ही अपना समर्थन दे दिया है।