विहिप का समपर्ण निधि अभियान पहुंच रहा गांव-गांव, मोमासर, दुलचासर में बैठक सम्पन्न, सौंपी जिम्मेदारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 दिसम्बर 2020। गांव मोमासर के गायत्री आर्दश विद्या मंदिर विद्यालय में मंगलवार देर शाम समिति के पालक भैराराम डूडी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में विहिप के सत्यनारायण स्वामी, संतोष बोहरा ने कार्यकर्ताओं को अभियान की विस्तृत जानकारी दी और अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आगामी जनवरी माह से प्रारम्भ होने वाले समर्पण निधि अभियान में प्रत्येक घर से सहयोग लेकर प्रत्येक परिवार को मंदिर निर्माण से जोड़ने की बात कही। बैठक में मोमासर उपखंड कार्यकारिणी प्रमुख हरिप्रसाद शर्मा, सहप्रमुख हरचंद ढबास, कोष प्रमुख ओम प्रकाश बाफना, मिडिया प्रमुख भागीरथ प्रजापत, सदस्य बनवारीलाल स्वामी प्रताप मल नाहटा, सांवर मल शर्मा, नरेन्द्र सिंह भाटी, कालू सोनी, रघूवीर कमलिया, सुन्दर भार्गव ने भाग लिया और जनसंपर्क की जिम्मेदारी सौंपी।

दुलचासर में बैठक सम्पन्न, कार्यकर्ताओं ने संभाली अभियान की कमान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज दुलचासर में विहिप कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई व समर्पण निधि समिति के पालक सदस्य भैरांराम डूडी ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में समिति के श्रीडूंगरगढ खंड अध्यक्ष जगदीश स्वामी तथा सत्यनारायण स्वामी, संतोष बोहरा ने कार्यकर्ताओं को संपर्क करने हेतु मौहल्ले बांट कर जिम्मेदारी सौंपने की बात कही। दुलचासर उपखंड समिति के प्रमुख रघुवीर औझा, सह प्रमुख छैलूसिंह व ओम प्रकाश जाजड़ा, कोष प्रमुख त्रिलोक सैन व बाबूलाल को बनाया गया। सदस्य नंदकिशोर भार्गव, शिव प्रकाश महिया, हरिओम आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में मंगलवार देर शाम समर्पण निधि समिति की बैठक सम्पन्न हुई।