April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रेल 2021। एक साथ 72 काेराेना संक्रमित मिलने के बाद खतरे के नुक्कड़ पर खड़े श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में साेमवार सुबह भयंकर लापरवाही देखी जा रही है। कस्बे के बाजार में व्यापारियाें के झूंड एकत्र हाेकर अापस में बातें कर रहे है एवं कुछ दुकानें खाेलने एवं कुछ नहीं खााेलने देने के निर्देशों पर चर्चाअाें का दाैर चला रहे हैं। बड़ी संख्या में व्यापारी एेसे भी है जाे अपनी दुकानाें के अाप पास ही मंडरा रहें है एवं ग्राहकाें द्वारा सामान मांगे जाने पर चुपके से सामान भी निकाल कर बेच रहे है। कई दुकानाें में ताे व्यापारी अंदर बैठे है एवं मुनीम बाहर खड़े है और ग्राहक के अाने पर मुनीम अंदर सूचना देकर शटर के नीचे से सामान बिकवा रहा है। इसी प्रकार कस्बे की सडकाें, गलियाें में भंयकर भीड़ है अाैर यह भंयकर लापरवाही क्षेत्रवासियाें काे भारी पड़ने का अंदेशा है। सुबह से ही चल रही इस लापरवाही काे समझाने का प्रयास पुलिस जवानाें द्वारा काफी देर तक किया गया लेकिन समझाईश बेअसर रही। इसी दाैरान श्रीडूंगरगढ टाइम्स में 72 नए पॉजिटिव अाने की खबर प्रकाशित हाेने के बाद थानाधिकारी वेदपाल शिवराणा की अगुवाई में पुलिस बल सक्रिय हुअा एवं बाजार में बेवजह घूम रहे, बैठे लाेगाें काे डंडे पीट कर भगाया गया। हालांकि बाजार में पास पास ही चाैराहे हाेने के कारण भी लाेगाें द्वारा इसे खेल बना लिया गया है एवं पुलिस इस गली में हाेती है ताे वे दूसरी गली में पहुंच जाते है व पुलिस के जाते ही पुन: अपनी दुकान के अास पास मंडरा रहे है। यह लापरवाही कस्बे काे कहीं भाारी ना पड़ जाए यह डर क्षेत्र के सभी प्रबुद्धजनाें अब सताने लगा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तुलसी हॉस्पिटल में भारी भीड़, हॉस्पिटल प्रशासन हुवा बेबस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जनरल मर्चेंट में भी खोली दुकान, पुलिस ने करवाई बन्द।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के बाजारों में दुकानों के आसपास मंडराते रहे दुकानदार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजारों में उमड़ी भीड़ से खतरा बढ़ता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिना मतलब के घूमने वालो से की सख्ती से समझाइश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस को देख दुकानो में छिपने का किया प्रयास, निकाला बाहर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सख्ती से की समझाइश, बजाए डंडे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैंक शाखाओं में करवाया कोविड प्रोटोकॉल की पालना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लोगो मे फैला भय, तुलसी हॉस्पिटल में इतनी भीड़ के सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रामस्नेही सुपर मार्केट में खोली कपड़े की दुकान, पुलिस ने करवाई बन्द।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घोर लापरवाही की तस्वीर, पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए सब्जी खरीदने का बनाया बहाना, मंडी में लगी भारी भीड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!